18 Jan. Vadodara: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। ऐसे में हर तरफ यही बात हो रही है कि मंत्रिमंडल का विस्तार आखिर कब होगा? इन्हीं चर्चाओं के बीच सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश ने यह साफ कर दिया है कि बिहार कैबिनेट के विस्तार में अब ज्यादा देरी नहीं की जाएगी। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन NDA के दोनों उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के साथ नामांकन में पहुंचे CM नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान कैबिनेट विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट के विस्तार कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि एनडीए में चारों घटक दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
गौरतबल है कि रविवार शाम ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। जेडीयू-बीजेपी नेताओं की भेंट के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा यह चल रही है कि बीजेपी-जेडीयू में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बात बन गयी है।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर