24-04-2023, Monday
एक के बाद एक मर रहे हैं कूनो से आए हुए चीते
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है।उदय नाम के इस चीते को आज कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई।मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने उसकी मौत की पुष्टि की है।दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने के दो महीने बाद मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में यह दूसरे चीते की मौत है।6 साल का उदय देश में लाए गए 12 चीतों में से एक था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
More Stories
इज्जत की दुहाई में कुचली गई मासूमियत ; कब रुकेगा बाल विवाह का ये खेल?
स्याही से सने वो पन्ने, खातों में भारत-पाकिस्तान के नेताओं के हस्ताक्षर… दिलचस्प है SBI के पहले मेन ब्रांच की कहानी
झा जी आचार की शुरुआत: एक सपने से हकीकत तक का सफर