11-05-2023, Thursday
पाक PM शाहबाज का मुल्क के नाम संबोधन
इमरान पर सरकारी खजाने (तोशाखाना) के तोहफे बेचने के मामले में भी आरोप तय कर दिए गए हैं। दोषी साबित हुए तो ताउम्र चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इमरान समर्थकों ने पेशावर में रेडियो पाकिस्तान की बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया। लंदन में पूर्व PM नवाज शरीफ के घर के बाहर भी प्रदर्शन हुए। इधर, पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ ने बुधवार देर रात मुल्क के नाम संबोधन दिया।
शाहबाज ने कहा, ‘ पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकी और देशद्रोही गतिविधि कर रहे हैं। PTI वह करने में कामयाब रही, जो दुश्मन पिछले 75 साल में नहीं कर पाया।’ हिंसा और अपने अफसरों के घर हमले पर फौज ने कहा, ‘हमने गुनहगारों की पहचान कर ली है। अब उन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा। ये जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग सिविल वॉर चाहते हैं।’
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए