भारत देश जो कि किसी जमाने में बेटियों कि पढ़ाई और विवाह के बारे में एक पिछड़ी सोच रखता था वहां आज परिवर्तन कि हवा चल पड़ी है और इस हवा की गति बढ़ते समय के साथ बढ़ती जा रही है।
राजस्थान में सास ससुर ने करवाई बहू की शादी
ऐसा ही कुछ राजस्थान के सीकर जिले में को सामने आया है जहां विवाह के कुछ समय बाद विधवा हुई सुनीता की दूसरी शादी उनके के सास – ससुर ने माता पिता बनकर करवाई।
राजस्थान के सीकर जिले के ढांढण गांव में सुनीता की शादी बड़े अरमानों के साथ 2016 हुई थी जिसके कुछ महीने बाद उनके पति की ब्रेन स्ट्रोक से मृत्यु हो गई थी। 21 साल की उम्र में सुनीता विधवा हो गई थी जिसके बाद, उनके सास- ससुर की मंजूरी से सुनीता ने अपनी पढ़ाई पूरी की और अब वह एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।
शादी के बाद सुनीता के सास- ससुर ने सुनीता को अपनी बेटी बनाकर उनका पुनर्विवाह करवाने की पहल की जिसमे सुनीता की भी सहमति थी।
यह खबर महत्वपूर्ण इसीलिए है क्यूंकि देश में आज भी विधवा होने के बाद पुनर्विवाह की प्रथा को नीची नज़रों से देखा जाता है जब बात एक विधवा स्त्री की होती है। सिर्फ इतना है नहीं,एक स्त्री के लिए तलाक के बाद भी फिर से शादी होना साधारण नहीं माना जाता। यह खबर ऐसे प्रदेश से आती है जहां महिलाओं और पुरुषों के रेशिओ में बड़ा फर्क है, बेटियों की पढ़ाई को महत्व नहीं दिया जाता है और बाल – विवाह की क्रूर प्रथा आज भी जीवित है। इसी कारण सुनीता की कहानी देश भर के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती है।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत