किसान आंदोलन के बीच सरकार ने रबी सीजन की कई फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा मसूर और सरसों का MSP बढ़ाया गया है। सरकार ने मसूर और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400-400 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया है। चने के MSP में 130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का समर्थन मूल्य 40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।
सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए मसूर और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400-400 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया है। चने के MSP में 130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का समर्थन मूल्य 40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 2015 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। जौ का MSP 35 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।
यूनियन कैबिनेट की बैठक में टेक्सटाइल सेक्टर के लिए प्रॉडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम को भी मंजूरी दी गई है। सरकार टेक्सटाइल के प्रॉडक्शन को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच साल में 10,683 करोड़ रुपए का खर्च करेगी। उसने इसमें खासतौर पर मैनमेड और टेक्निकल टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने पर फोकस किया है।
More Stories
Delhi Elections 2025 में AAP-Congress की मुश्किलें बढ़ीं! सहयोगी दल ने किया बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ में मास्क अनिवार्य, HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए जारी नई गाइडलाइंस
कैलिफोर्निया में आग से मची तबाही ; 40,000 एकड़ जलकर राख, हजारों लोग प्रभावित