25-03-20223, Saturday
कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लगाओ : धीरेंद्र शास्त्री
भड़काऊ बयान देने पर पुलिस ने की कार्यवाही
राजस्थान पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादित बयान देने पर केस दर्ज किया है। उन्होंने उदयपुर में हुई धर्मसभा में कहा था कि राजसमंद के कुम्भलगढ़ किले में 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगाओ। उसी रात कुछ युवाओं ने किले पर उत्पाद मचाने की कोशिश की, जिसमें 5 लोगों को अरेस्ट किया गया। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया है।
धीरेंद्र शास्त्री ने किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। उन्होंने कहा- डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। वे भीड़ को आह्वान करते हुए बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े तो चुप क्यों बैठे हो।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी