नौ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधी कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और उनके पति के खिलाफ गुरुवार को फगवाड़ा में केस दर्ज किc थाना सदर फगवाड़ा में सुगंधा मिश्रा, वर पक्ष और क्लब कराना के प्रबंधक के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की है। सदर थाना के एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग