CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Thursday, February 6   8:19:56

कप्तान कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का मदद करने के लिए आए

देश में जहां कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वही Virat Kohli और Anushka Sharma अब लोगों की मदद करने के लिए सामने आए हैं और इस जंग को देश के साथ मिलकर लड़ रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली Kohli और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा Anushka Sharma ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिए दो करोड़ रुपये का दान किया है. उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है. ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिये यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने अभियान केटो शुरू किया है. इसे सात दिन तक चलाया जाएगा. इससे जुटाई गयी धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है. Virat और Anushka Sharma ने जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे लोगों से धन जुटाने वाले मंच (क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म) केटो के जरिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं और उन्होंने अपनी तरह से दो करोड़ रुपये दान किये हैं’. Kohli  ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है|