25 Mar. Gujarat: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते-नातों से हर कोई वाक़िफ़ है। आपको बता दें कि अब भारत और पाकिस्तान इस साल 3 मैच की टी-20 सीरीज खेल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ते नज़र आएगी। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर, 2012 में खेली गई थी। टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक उन्हें इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है।
अगले हफ्ते होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में इसको लेकर बातचीत होने की सम्भावना है, वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अभी इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 30 मार्च को भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर सहमति बन सकती है।
टी-20 सीरीज के लिए 6 दिन के विंडो की तलाश
पाकिस्तानी अखबार डेली जंग की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच इस साल मुकाबला मुमकिन है। अखबार ने PCB के एक सूत्र के हवाले से बताया कि पहले तो अधिकारी ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पर बाद में उन्होंने बताया कि, दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज हो सकती है और इसके लिए 6 दिन के विंडो की तलाश जारी है।
अखबार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगर सीरीज की शुरुआत होती है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली बार जब 2012-13 में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, तो पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था।
PCB के चेयरमैन का सीरीज के लिए इनकार
हालांकि, PCB के चेयरमैन एहसान मनी ने इससे साफ इनकार कर दिया। एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस सीरीज को लेकर अभी तक किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है और न ही इस संबंध में भारतीय बोर्ड (BCCI) ने उनसे बातचीत की है।
”वर्ल्ड कप से पहले कुछ और टी-20 सीरीज खेलनी है”
दिलचस्प बात तो यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के 5वें मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ और टी-20 सीरीज की बात कही थी। विराट ने बताया था कि बोर्ड इस साल वर्ल्ड कप से पहले कुछ और टी-20 सीरीज आयोजित करने की सोच रहा है।
वहीं, टीम इंडिया का शेड्यूल फिलहाल काफी टाइट है। 9 अप्रैल से IPL का 14वां सीजन खेला जाना है, जो कि 30 मई को खत्म होगा। इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है।
जुलाई या सितंबर लास्ट में हो सकती है टी-20 सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद जुलाई में भारत के पास एक महीने का फ्री समय होगा। भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए इस विंडो का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद अगस्त में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ही 5 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है।
यह सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी। इंग्लैंड सीरीज के बाद और अक्टूबर में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास करीब 1 महीने का समय रहेगा। इस विंडो को भी दोनों के बीच टी-20 सीरीज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 2016 में हुआ
भारत और पाकिस्तान ने 9 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। दोनों ने 2007-08 सीजन के बाद से टेस्ट सीरीज में भी एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। हालांकि, दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती रही हैं। दोनों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च, 2016 को हुआ था। तब ICC टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।
2017 से लेकर अब तक 5 वनडे खेले
2017 से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे ही खेले हैं। यह सभी मैच ICC टूर्नामेंट्स का हिस्सा रहे। इसमें 2 मैच 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2 मैच 2018 एशिया कप और 1 मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला गया।
2008 आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया
मुंबई में 2008 आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीजफायर और फरवरी, 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से यह संबंध और बिगड़ गए थे। इस हमले के बाद भारत ने नई दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा देने से मना कर दिया था। यह वर्ल्ड कप 20 से 28 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था।
हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच खेल संबंध बहाल हुए हैं। 19 मार्च से दिल्ली में शुरू हुए शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए भारत ने पाकिस्तानी शूटर उस्मान चंद को वीजा दिया गया था। वहीं, 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित हुए इक्वेसटेरियन वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए भी पाकिस्तानी टीम भारत आई थी।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी