03 Apr. Gujarat: हिंदुस्तान में कोरोना वैक्सीनेशन को तेजी देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, वहीं गुजरात में भी रोजाना चार लाख लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं।
देशभर में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है और अब रोजाना 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। वहीं, गुजरात की बात करें तो यहां वैक्सीनेशन में तेजी आ गई है और पिछले दो दिनों से रोजाना 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है। अगर वैक्सीनेशन की यही रफ्तार बनी रही तो अप्रैल के अंत तक 1.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी। यानी की गुजरात की कुल आबादी (6.48 करोड़) की 18 फीसदी वैक्सीनेशन पूरी हो जाएगी।
इस समय वैक्सीनेशन की सबसे तेज गति महाराष्ट्र में है, जहां अभी तक 65,19,967 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है। यहां अब तक कुल 61,65,176 लोग वैक्सीन का डोज ले चुके हैं। महाराष्ट्र में प्रतिदिन 3 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं, गुजरात में यह आंकड़ा 4 लाख के करीब है। इस तरह गुजरात वैक्सीनेशन के मामले में जल्द ही नंबर वन पर आ सकता है।
बता दें, जनवरी में देशभर में टीकाकरण की शुरुआत की गई है। सबसे पहले डॉक्टर्स और फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई। इसके बाद 60 साल से ऊपर के लोगों को और अब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक कुल 7,30,54,295 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिसमें आबादी के लिहाज से गुजरात में सबसे अधिक 15 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 10.2 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 9.6 प्रतिशत, राजस्थान में 9.1 प्रतिशत और दिल्ली में 2.2 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे