28 Jan. Vadodara: आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद बजट सत्र शुरू हो गया, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से पहले सरकार ने विपक्ष दलों को मनाने की कोशिश की। सरकार ने सभी विपक्षी दलों से कहा है कि वो अभिभाषण का बहिष्कार न करें, सभी मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी।
सदन में अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच संसद का संयुक्त सत्र आवश्यक है। यह एक नया साल है और एक नया दशक है और हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। आज सभी सांसद विश्वास के साथ यहां मौजूद हैं, जिससे यह संदेश जाता है कि कठिन चुनौती ना तो हमें और ना ही भारत को बंद कर सकती है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसके माध्यम से 8 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह अतिरिक्त अनाज निशुल्क सुनिश्चित किया गया। करीब 31 हज़ार करोड़ रुपए गरीब महिलाओं के जनधन खातों में सीधे ट्रांसफर भी किए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है। इस प्रोग्राम की दोनों वैक्सीन भारत में निर्मित हैं। संकट के समय में भारत ने मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अनेक देशों को कोरोना वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध कराई हैं।’
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार