22-12-2022, Thursday
कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार ने बूस्टर डोज लेने की अपील की है वहीं वडोदरा में बूस्टर डोज की कमी सामने आ रही है।
देश-दुनिया पर फिर एक बार कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।केंद्र सरकार भी एहतियात के हर संभव प्रयास बरत रही है,नागरिकों से बूस्टर डोज़ लेने की अपील भी सरकार द्वारा की गई है।वड़ोदरा के गोत्री अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आज सुबह से ही लोगों का जमावड़ा देखने मिला लेकिन कोविशिल्ड वैक्सीन का बूस्टर डोज अवेलेबल नहीं होने से लोगों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। बूस्टर डोज जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग लोग कर रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से पहले अपने आप को सुरक्षित किया जा सके।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग