19 Mar. Vadodara: भारतीय जनता पार्टी के कॉरपोरेटर नितिन डोंगा ने सौराष्ट्र लॉबी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जमीन में दफना देने की खुली धमकी सोशल मीडिया पर भी है।
हाल ही में वड़ोदरा में महानगर पालिका के चुनाव संपन्न हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 76 में से 69 बैठक हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुने गए कॉरपोरेटर नितिन डोंगा ने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर सौराष्ट्र लॉबी का विरोध करने वाले लोगों को खुली चेतावनी दी है।
नितिन डोंगा ने लिखा है कि शहर के कोई भी बड़े नेता हो उन्हें जमीन में दफनाने की ताकत वे रखते हैं। नितिन डोंगा की इस पोस्ट से कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का आपसी कलह उभरकर सामने आता है।
वार्ड नंबर 10 में से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर आए नितिन डोंगा पिछली टर्म में भी कॉरपोरेटर थे और उन्होंने वड़ोदरा में प्रांतवाद नहीं करने की हिदायत दी है। इस मामले नितिन डोंगा ने टेलिफोनिक बातचीत करते हुए जाति धर्म को तवज्जो नहीं देने पर जोर दिया।
More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल