भाजपा ने आज पांचवीं सूची की घोषणा की जिसमें शेष चार सीटों में से तीन #उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, हालांकि भाजपा अब तक मंझलपुर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है, इस पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने विधायक योगेश पटेल को जिताने में सफल नहीं हुए या फिर आनंदी पटेल की बेटी अनार पटेल के नाम पर असमंजस है. हालांकि मांजलपुर के उम्मीदवार की घोषणा आज शाम तक हो जाएगी या फिर फोन आएगा। कभी कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके स्नेहल पटेल, अनार पटेल, अतुल पटेल, डॉ. हितेंद्र पटेल और भावेश पटेल का नाम चर्चा में है.
More Stories
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है