14-12-2022, Wednesday
गुजरात में प्रमुख स्वामी के शताब्दी महोत्सव का अहमदाबाद के ओगणज में प्रारंभ हुआ है।महोत्सव के लिए साइंस सिटी – ओगणज के बीच एसपी रिंग रोड के किनारे 600 एकड़ जमीन पर स्वामीनारायण नगर बनाया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रगट ब्रह्म स्वरूप महंत स्वामी महाराज के हाथों शास्त्रोक्त विधि के बीच प्रमुख स्वामी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत समेत के राजनैतिक अग्रणी भी मौजूद रहे। प्रमुख स्वामी शताब्दी महोत्सव में देश-विदेश से लाखों लोग शामिल हुए हैं।अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात और देश-विदेश से हरि भक्त शताब्दी महोत्सव में शिरकत करने के लिए यहां पहुंच गए हैं।भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल जीतू वाघानी अहमदाबाद के मेयर कीरीट परमार, अमित शाह कौशिक जैन समेत के अग्रणी भी यहां देखे गए। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।हर बार की तरह इस बार भी बीएपीएस संस्था द्वारा हरि भक्तों के लिए भव्य तैयारियां की गई है। मेडिकल सुविधा से लेकर खाने पीने रहने तक की सभी तरह की सेवा मुहैया कराई गई है।1 महीने तक चलने वाले जन्मशताब्दी महोत्सव अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए हैं।जिसमें शिरकत करने के लिए तीन लाख जितने NRI भी अहमदाबाद पहुंचेंगे।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत