14-12-2022, wednesday
गुजरात के वड़ोदरा के वाघोड़िया में जरोद चौकड़ी निकट कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा सामने आया है।
वड़ोदरा के वाघोड़िया की जरोद चौकड़ी निकट एसयूवी कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। एसयूवी कार में करीब 11 लोग सवार थे, जो राजस्थान के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है।दुर्घटना के चलते मौके पर घंटो तक ट्रैफिक जाम हुआ।हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
More Stories
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी