कर्जन के बीजेपी विधायक अक्षय पटेल और उनके बेटे रूशी पटेल समेत 11 लोगों के नाम लिखकर तीन बेटियों के पिता के लापता होने से पूरे सूबा में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले में पुलिस ने लापता व्यक्ति की तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं।
कर्जन के रहने वाले हितेशभाई वलंद चार पेज का पत्र लिखकर लापता हो गए हैं। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि सूदखोरों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। उनके साथ कर्जन विधायक अक्षय पटेल और उनका बेटा भी शामिल था, और कुल 12 लोगो के ऊपर गंभीर आरोप लगाकर लापता हो गए हैं। इसको लेकर पूरे सूबे में हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल लापता हितेशभाई की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कर्जन विधायक के बेटे की कार की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इस मामले ने विधायक के ऊपर कई सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद अब विधायक और उनके बेटे समेत 11 लोगों पर सूदखोरी के गंभीर आरोप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत