23 Mar. Delhi: कोरोना का टीका मुहैया कराने के लिए भूटान सरकार ने भारत सरकार का आभार जताया है। भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने सोमवार को कोविशील्ड टीके की चार लाख अतिरिक्त डोज मिलने के बाद ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि भारत के सहयोग से ही पहाड़ी देश में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। भूटान में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने भूटान के विदेशमंत्री तांडी दोर्जी को पारो एयरपोर्ट पर टीके की खेप भेंट की।
वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत भारत दुनिया के 72 देशों को टीके की छह करोड़ डोज मुहैया करा चुका है। भूटान में अब तक 869 मामले सामने आए हैं एक मौत हुई है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा