एक बार फिर भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बोल बिगड़ते हुए देखे गए हैं। लेकिन इस बार उनके निशाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थी, जिनका उन्होंने नाम लिए बगैर ही उनके बारे में बहुत सी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर बैठी हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कहा, “मुमताज लोकतंत्र, हिंदुओं बीजेपी बंगाल के कार्यकर्ताओं की निर्मम, हत्या, बलात्कार. हे कलंकिनी.. बस्स्स् शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और NRC बस यही उपाय है. संतो और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो ‘राम’ बनना ही होगा!”
दरअसल दो मई को आए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस को भारी सफलता मिली है. इसके बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्टी दफ्तर पर हमला होने का दौर शुरू हो गया. इसके विरोध में बीजेपी ने मंगलवार पांच मई को देश भर में धरना दिया| भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी मुख्यालय पर धरना देकर विरोध जताया था. हालांकि इस धरने से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर नदारद थीं.
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल