06-05-2023, Thursday
भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी।स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।पीएम ने एक बार फिर परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा।
मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है।पीएम मोदी ने कहा, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।
भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर वड़ोदरा के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा का ध्वज लहराया गया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भार्गव भट्ट ,शहर भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर विजय शाह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजेंद्र त्रिवेदी समेत के भाजपा नेताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
वड़ोदरा के वार्ड नंबर 3 में भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए संबोधन को देखने की खास व्यवस्था की गई।इस मौके पर पांच गर्भवती माताओं को जीवन जरूरत की वस्तुएं और अनाज समेत की वस्तुओं की किट और डेढ़ सौ से ज्यादा इलाके में बच्चों के लिए पोषण युक्त आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक केयूर रोकडिया, स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन डॉक्टर राजेश शाह समैत के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े