इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैच BCCI भारत में नहीं कराएगा। CEO हेमांग अमीन 29 मई को BCCI की होने वाली स्पेशल बैठक में IPL के बचे हुए मैच कराने के लिए इंग्लैंड और UAE में कराए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि अमीन की पहली पसंद UAE है। टी-20 वर्ल्ड कप भारत से UAE में शिफ्ट होने पर ही वे IPL इंग्लैंड में कराना चाहते हैं। अमीन BCCI के साथ ही IPLके भी सीईओ हैं। अमीन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि IPLके बचे हुए मैच UAE में कराना उनकी पहली पसंद है।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
વતન : દાલ-બાટીના ચટાકાથી રાજસ્થાની કુલ્ફી સુધી
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे