भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर शुरू हुई “स्टार वॉर” की लपटें हर गुजरते पल के साथ फैलती जा रही हैं। विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर शुरू हुआ विवाद लगातार नया टर्न ले रहा है।
एक सीनियर BCCI अधिकारी ने साफतौर पर कहा है कि विराट कोहली को सितंबर में ही बता दिया गया था कि WHITE BALL क्रिकेट में टीम के दो कप्तान नहीं रखे जाएंगे। विराट ने इसके बावजूद खुद ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी।सीनियर अधिकारी का यह बयान विराट कोहली की तरफ से बुधवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद आया। विराट ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस दावे को गलत बताया, जिसमें गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका गया था। विराट ने यह आरोप लगाया कि वनडे कप्तानी से हटाए जाने की सूचना उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम घोषित करने से 90 मिनट पहले ही दी गई।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका