भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार 15 सितंबर को बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी बड़ी घोषणा की। बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का मजा दर्शक स्टेडियम में जाकर उठा पाएंगे।
IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में की जा रही है। पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला कई मायने में अहम होने वाला है क्योंकि आइपीएल के सीजन के दूसरे भाग की शुरुआत हो रही है वो भी लंबे समय के बाद दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत होगी। 16 सितंबर यानी आज से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे IPL के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकेगा। www.iplt20.com. पर टिकट को बुक करने की सुविधा मौजूद होगी।
More Stories
पाकिस्तान में मंदिरों के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च, जानें सरकार का मास्टर प्लान
“छावा” ने तोड़ा रिकॉर्ड: विक्की कौशल की फिल्म ने पार किया ₹400 करोड़ का आंकड़ा, ब्रह्मास्त्र को भी पछाड़ा
54 साल में पहली बार बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच बढ़ी नजदीकियां, जानें भारत पर क्या असर होगा?