25 Mar. Vadodara: आने वाले दिनों में कई दिन बैंक में हॉलीडेज रहने वाली है और ऐसे में बैंक से जुड़े कामकाज जल्द निपटाने की आवश्यकता है।
बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो अगले 2 दिनों में ही निपटा लें क्योंकि 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन ही बैंक खुले रहेंगे।इस बीच अगर आप अपना बैंक का काम नहीं निपटा पाए तो सीधा 3 अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा।
27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे,इसके बाद रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी।इसके अगले दिन 29 मार्च को होली है, उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। यानी 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक लगातार देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों को देखते हुए बैंक के जरूरी काम इसी हफ्ते निपटा लें। आइए आपको बताते हैं कि कब कब कहां के बैंक बंद रहेंगे। 30 मार्च और 3 अप्रैल को ही बैंक में कामकाज होगा। 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा, बैंक अपने अंदरूनी काम निपटाएगा लेकिन ग्राहकों के लिए बैंक में काम नहीं हो सकेगा।
ये रही छुट्टियों की लिस्ट
27 मार्च – आखिरी शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
28 मार्च – रविवार, बैंक बंद रहेंगे।
29 मार्च – होली की छुट्टी, बैंक भी बंद रहेंगे।
30 मार्च – पटना में बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च – फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन, कामकाज नहीं होगा।
1 अप्रैल – बैंक के सालाना अकाउंट का क्लोजिंग ईयर है।
2 अप्रैल – गुड फ्राइडे है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
3 अप्रैल – शनिवार है, लेकिन यह पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे।
4 अप्रैल – रविवार है और ईस्टर भी, इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर