12-04-2023, Wednesday
10 अप्रैल की शाम को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक हाई स्कोरिंग, जबरदस्त और आखिरी गेंद तक सांस रोक कर रखने वाला मैच खेला गया। इस मैच में आखिरी गेंद पर लखनऊ ने बैंगलोर को 1 विकेट से शिकस्त दी। बैंगलोर को उसके घर में हराने के बाद लखनऊ के खिलाड़ी होश खो बैठे, जिसकी अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।इसमें से एक तस्वीर है आवेश खान की है, जो चर्चा में बनी हुई है।
IPL में कल के मैच में लखनऊ को बेंगलुरु के खिलाफ जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरुरत थी। स्ट्राइक पर आवेश खान थे। हर्षल पटेल की आखिरी गेंद पर आवेश कोई शॉट तो नहीं खेल पाए लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मिसफिल्डिंग की वजह से वे और नॉन स्ट्राइक पर खड़े रवि विश्नोई सिंगल लेकर लखनऊ को जीत दिलाने में सफल हो गए,बस फिर क्या था आवेश खान जीत की खुशी में अपना होश खो बैठे और अपना हेलमेट उतारकर जमीन पर दे मारा।इस घटना का संज्ञान BCCI ने भी लिया है।
BCCI ने इस घटना के लिए आवेश खान को फटकार लगाई है। IPL की वेबसाइट पर BCCI के हवाले से दिए एक बयान में कहा गया है कि, ‘आवेश खान द्वारा हेमलेट फेंका जाना नियमों का उल्लंघन है IPL की आचार संहित के लेवल 1 अधिनियम 2.2 के अंतर्गत आता है।इसके लिए आवेश को फटकार लगाई गयी है। आवेश ने अपनी गलती मान ली है।’ ये आवेश की पहली गलती थी इसलिए BCCI ने उन्हें सिर्फ फटकार लगाकर और आगे से ऐसा न करने का आदेश देकर छोड़ दिया है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!