कोरोना वायरस 2020 में अचानक नहीं आया, बल्कि इसकी तैयारी चीन 2015 से कर रहा था। चीन की सेना 6 साल पहले से कोविड-19 वायरस को जैविक हथियार की तरह इस्तेमाल करने की साजिश रच रही थी। ‘द वीकेंड ऑस्ट्रेलियन’ ने अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया है। रिपोर्ट में चीन के एक रिसर्च पेपर को आधार बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि चीन 6 साल पहले से सार्स वायरस की मदद से जैविक हथियार बनाने की कोशिश कर रहा था।
More Stories
पहलगाम के ज़ख्म पर भारत का पलटवार; उठाए 5 बड़े कदम ,पाकिस्तान को 48 घंटे की मोहलत!
पहलगाम हमले का PAK एक्टर फवाद खान पर फूटा गुस्सा, ‘अबीर गुलाल’ के BOYCOTT की मांग
आतंकी हमले से दहला जम्मू-कश्मीर ; भावनगर के पिता-पुत्र और सूरत के युवक की मौत, गुजरात में शोक की लहर