CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 1   5:15:56

अतीक अहमद ने यूपी जाने से पहले कहा – मैं अपनी हत्या करवाने जा रहा हूं

26-03-2023, Sunday

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल से शाम 5 बजकर 44 मिनट पर लेकर निकली। यूपी STF की टीम उसे 6 मिनट बाद यानी 5 बजकर 50 मिनट में प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया को बताया कि ‘मैं अपनी हत्या करवाने जा रहा हूं।’
इससे पहले अतीक से जुड़ी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जेल के बाहर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी। जेल गेट पर प्रयागराज पुलिस की वैन लगाई गई और अतीक को इसमें बैठाया गया।

अतीक को बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना है। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक यूपी STF की गाड़ी में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने अभी रूट सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इसी केस में आरोपी अतीक को पेश करने के लिए यूपी STF अहमदाबाद लाने गई है।