12-04-2023, Wednesday
माफिया बोला- सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं
गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ की जाएगी। अतीक पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। अतीक ने मीडिया से कहा, “मैं सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं। कोर्ट से जो फैसला होगा वह मानेंगे।”
इससे पहले साबरमती जेल के बाहर अतीक ने कहा, “मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं।”
अतीक आज शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। उधर, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, “मेरी मांग है कि जिस तरह अतीक ने मेरे पति को मारा, उसे भी मारा जाए, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग