CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   10:06:57

Assembly Elections Results 2021

चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित हो गए थे। खबरों के मुताबिक तीन राज्यों यानी कि पश्चिम बंगाल, असम और केरल में सत्ता विरोधी को मतदाताओं ने हार दिखा दी है।
कोविड प्रोटोकॉल के चलते धीमी गति से हो रही मतगणना के कारण देर रात तक आए परिणामों की हिसाब से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अपने बागी सुवेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट पर पटखनी खानी पड़ी। लेकिन अन्य सीटों पर आए मजबूत रुझानों में ममता की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस ने अपने विरोधियों पर विराम लगाते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है
वहीं असम में भाजपा भी अपनी सत्ता बरकरार रखने में सफल रही, जबकि केरल में अपनी सत्ता बचाकर लेफ्ट पार्टी ने राज्य में हर पांच साल में परिवर्तन की परंपरा पर विराम लगाने का इतिहास रचा।
कांग्रेस को पुडुचेरी में सत्ता गंवानी पड़ी, और बीजेपी ने भरी जीत दर्ज़ कर एनडीए की सरकार बनाई।
तमिलनाडु में द्रमुक के पक्ष में चली लहर का लाभ उसकी सहयोगी के तौर पर कांग्रेस को भी मिला।