22-04-2023, Saturday
जवानों पर हमला करने वाले 7 आतंकियों की सेना को तलाश
ड्रोन-हेलिकॉप्टर से चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
आतंकी हमले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की एक टीम को पुंछ भेजा गया है। साथ ही 8 सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। इससे पहले बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने पूरे इलाके की जांच की। आतंकी हमले में आर्मी ट्रक में आग लग गई थी। आशंका थी कि ग्रेनेड हमले की वजह से ऐसा हुआ।
हालांकि, आग लगने की सटीक वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। DGP दिलबाग सिंह, ADGP मुकेश सिंह और पुलिस और सेना के टॉप ऑफिशियल्स ने सर्च ऑपरेशन को रिव्यू किया। घने जंगलों वाले तोता गली से भट्टा डूरियन जंगल के बीच के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आर्मी ने MI-हेलिकॉप्टर के जरिए पूरे इलाके की रेकी भी की।
More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!