पाकिस्तान में एक बार फिर मीडिया सेना की घेराबंदी में है। इस बार उसके निशाने पर हैं पाकिस्तान के पत्रकार और जियो के लोकप्रिय शो ‘कैपिटल टॉक’ के एंकर हामिद मीर। एक पत्रकार पर हुए हमले के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद हामिद मीर पर आरोप है कि उन्होंने सेना के खिलाफ बयानबाजी की है।
हामिद मीर को उनके चैनल से भी ऑफ एयर कर दिया गया है। हामिद कई पाकिस्तानी अखबारों में अपने कॉलम लिखते रहे हैं, फिलहाल उनके कॉलम भी बंद करा दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि सेना ने मीडिया संस्थानों के मैनेजमेंट पर दबाव डालकर ऐसा कराया है। चर्चा है कि जल्द ही सेना हामिद मीर के खिलाफ राजद्रोह और बगावत का केस दर्ज करा सकती है।
More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के