04-05-2023, Thursday
AK-47 और गोला बारूद भी मिला,सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में 2 आतंकवादियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद गुरुवार तड़के आतंकियों और सुरक्षा बलों वहां सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया।कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि पुलिस और सेना का जॉइंट ऑपरेशन था। जिसे 29RR, सेंट्रल रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया।
More Stories
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज
Inayat Verma: 11 साल की छोटी उम्र में 13 करोड़ की नेटवर्थ, बनी बॉलीवुड की सबसे चमकती बाल कलाकार!