म्यांमार में अब सेना और पुलिस के निशाने पर हेल्थकेयर वर्कर्स हैं। उन्हें राजद्राेही या विद्राेही बताकर पीटा जा रहा है। यहां तक कि मरीजाें के इलाज के दाैरान भी सेना और पुलिस के जवान अस्पताल में घुसकर डाॅक्टराें के साथ मारपीट कर रहे हैं। नर्साें काे निशाना बना रहे हैं। डॉक्टरों और नर्सों पर फर्ज न निभाने और देशद्रोह के मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उनकी हत्या तक की जा रही है। इससे कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में टीकाकरण भी रुक गया है। डाॅक्टराें काे बंदूक की बट से पीटने के कई वीडियाे भी सामने आए हैं।
More Stories
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
’शायद भारत में किसी और की सरकार बनाना चाहते थे’, अमेरिकी फंडिंग पर ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका में बाढ़ और बर्फीली हवाओं का कहर: 6 राज्यों में तबाही, 14 की मौत और माइनस 60 डिग्री तापमान