22-12-2022, Thursday
गुजरात के वडोदरा में अलकापुरी के स्पेलटर स्टूडियो में धरोहर एंड फेयर ट्रेड फोरम द्वारा भारत की कला और संस्कृति को संजोकर रखने वाले हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के कलाकारों को वारसो के रूप में बेहतरीन प्लेटफार्म दिया गया है।
भारत यानी प्राचीन संस्कृति और प्राचीन कला को आज भी संजोकर रखने वाला देश लेकिन आधुनिकता की होड़ में यह कला कहीं पीछे छूटती जा रही है और इस कला के आधार पर ही गुजर-बसर करने वाले कलाकार गुमनामी के अंधेरे में गुम होते जा रहे हैं।ऐसे ही कलाकारों को फिर एक बार कलानगरी वड़ोदरा मैं मंच प्रदान किया गया है। गुजरात के वडोदरा में अलकापुरी में स्थित स्प्लेटर स्टूडियो में 22 से 25 दिसंबर तक धरोहर एंड फेयर ट्रेड फोरम द्वारा इंडिया के ग्रासरूट आर्टिस्ट को एक मंच पर एकत्रित किया गया है।यहां तरह-तरह की हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट वस्तुएं हाथों से बनाकर प्रदर्शनी में रखी गई है।जिसमें ज्वेलरी,फर्नीचर, गर्म कपड़े,कच्छ एंब्रॉयडरी, बेडशीट,पॉटरी सामान, होम डेकोर, पिथौरा पेंटिंग समेत की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।
देश की संस्कृति को संजोकर रखने की कोशिश के भाग रूप आयोजित प्रदर्शनी આપણો વારસો 2022 का वडोदरा के मेयर केयुर रोकडिया द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर धरोहर फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर रणवीर सिसोदिया फेयर ट्रेड फोरम इंडिया के प्रेसिडेंट राजेश कुमार समैत के अग्रणी उपस्थित रहे।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार