स्विस की एक फार्मा कंपनी “रोशे”, जो कोरोना के इलाज में मदद कृति है, वह कंपनी इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल करती है, जिसको अब भारत में भी आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी गई है।
अब तक भारत में कुल दो वैक्सीन Covisheild और Covaccine इस्तेमाल हो रहीं है। इसी के साथ ही हालही में रूस Sputnik V भी भारत में आ चुकी है जिसका इस्तेमाल जल्द ही शुरू किया जायेगा।
यह एंटीबॉडी की भारत और सिप्ला लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से भारत में मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा, जो रोश इंडिया द्वारा पेटेंट किए गए टोसीलिज़ुमाब के अनन्य आयातक और वितरक भी हैं।
इसी के संबंध में रोशे इंडिया के MD ने बताया है, की यह दोनो एंटीबॉडी कॉकटेल यानि, Imdevimab और
Casirivimab कोरोना मरीजों की स्थिती बिगड़ने से पहले ही उसके इलाज में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत