22-03-2023, Wednesday
खालिस्तान के लिए उसकी पत्नी कर रही थी फंडिंग
खुफिया एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ है कि अमृतपाल को ISI ने जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। IG सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले चार साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर में मोबाइल इंटरनेट आज दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
ब्रिटिश सरकार ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) समेत कुछ समूहों को आतंकी संगठन घोषित किया है। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर BKI की मेंबर है। वह खालिस्तान समर्थक रैलियों और कार्यक्रमों में सक्रियता से हिस्सा लेती रही है। एक सीनियर ब्रिटिश इंटेलिजेंस अफसर ने बताया कि इस बात के सबूत हैं कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए धन उगाही करती है।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए