12-05-2023, Friday
गिरफ्तारी के 12 दिन बाद से किए धमाके
NSA लगाने से नाराज था आरोपी आजादबीर
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल के आसपास 5 दिनों के अंदर 3 ब्लास्ट करने वालों को पकड़ने का दावा किया है। कुल 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इन पांचों ने ही 5 मई से 11 मई के बीच तीनों धमाके किए। 10 मई की रात गोल्डन टेंपल के पास तीसरा धमाका होते ही हाई अलर्ट पर चल रही पुलिस के साथ-साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की टीमें एक्टिव हो गईं। सबसे पहले SGPC की टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपी आजादबीर सिंह को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।आजादबीर की निशानदेही पर कुछ ही घंटों में 4 अन्य आरोपियों भी दबोच लिए गए। इन लोगों ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर NSA लगाने से नाराज होकर यह धमाके किए।
More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता