23-03-2023, Thursday
अमृतपाल जिस बाइक से भागा वह जालंधर में बरामद
अमृतपाल की पत्नी बब्बर खालसा की मेंबर
पुलिस से बचकर भाग रहे वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जुगाड़ गाड़ी पर बैठा दिख रहा है। इसी गाड़ी पर उसकी बाइक भी रखी है। बताया जा रहा है कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। जिसके बाद अमृतपाल को ऐसे भागना पड़ा। पुलिस ने यह बाइक जालंधर से बरामद की है। जोकि जालंधर से करीब 45 किमी दूर एक गांव में लावारिस हालत में मिली।
अमृतपाल के फरार होने में उसके मीडिया एडवाइजर पपलप्रीत सिंह ने मदद की थी। पपलप्रीत की ब्रेजा कार से अमृतपाल दादोवाल गांव पहुंचा और यहां नशा मुक्ति केंद्र में युवकों से कपड़े लिए। इसके बाद वह नंगल अंबिया गांव के गुरुद्वारे पहुंचा। यहां ग्रंथी को हथियारों के बल पर बंधक बनाया। फिर खाना खाया, कपड़े और अपना हुलिया बदला और बाइक पर फिरोजपुर-मोगा रोड की तरफ निकल गया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग