CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Tuesday, December 3   5:47:54

सीसीटीवी में दिखा छतरी लेकर जाता हुआ अमृतपाल

24-03-2023, Friday

जल्लूपुर खेड़ा में अमृतपाल ने बनाई थी फायरिंग रेंज

मूंछों को दाढ़ी के साथ फिक्स किया : IG

अमृतपाल के गिरफ्तार गनमैन गोरखा बाबा के फोन की जांच से नया खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस को फोन से इस बात के सबूत मिले हैं कि यह लोग जल्लूपुर खेड़ा के पास फायरिंग रेंज बनाकर हथियार चलाने की प्रैक्टिस कर रहे थे। वहां हथियारों को खोलने-जोड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इन्होंने आनंदपुर खालसा फोर्स के होलोग्राम भी बना रखे थे।पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की एक CCTV फुटेज जारी की है। जिसमें उसने पैंट-शर्ट पहन रखी है और छतरी लेकर जा रहा है। यह फुटेज हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद का है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने चेहरा छुपाने के लिए छाता लिया। हालांकि लुक से उसकी पहचान हो रही है। यह फुटेज 20 मार्च दोपहर 12 बजकर 18 मिनट का है। अमृतपाल से आगे उसका करीबी पपलप्रीत भी चेहरा छुपाकर जाता दिख रहा है।