पिछले 24 घंटों में विश्व में कोरोना के फिर एक बार 30 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।वहीं भारत में 2,80,000 से ज्यादा कोरोना केस एक ही दिन में दर्ज किए गए।गुजरात राज्य में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के all-time हाई मामले दर्ज कराएं।मंगलवार को गुजरात में 17 हजार 119 केस दर्ज किए गए।गुजरात में 30 अप्रैल 2021 को आखरी बार 14,605 मामले दर्ज हुए थे,जो 19 सितंबर तक घटकर सिर्फ 8 रह गए थे, लेकिन अब फिर एक बार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और तीनों लहर के सबसे ज्यादा मामले मंगलवार को सामने आए। वड़ोदरा में भी अब तक के सबसे ज्यादा 1670 मामले चौबीस घंटों के भीतर दर्ज किए गए।
More Stories
बॉलीवुड में नकली हिट का खेल: ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ के बुकिंग आंकड़ों पर उठे सवाल
जनगणना में देरी से 14 करोड़ लोग राशन से वंचित… सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला
पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला सनसनीखेज धमकी भरा कॉल