कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर में जंग जारी है। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि इंग्लैंड में कोविड-19 से जुड़े सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। ब्रिटेन के पीएम ने ऐलान किया है कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस को लेकर सभी प्रतिबंध खत्म हो गए हैं जिनमें मास्क भी शामिल है। उन्होंने बताया, की उनके वैज्ञानिकों को विश्वास है कि ओमिक्रॉन की लहर राष्ट्रीय स्तर पर है। अभी से सरकार लोगों को वर्क फ्रॉम होम से मना कर रही है।
बता दें कि ब्रिटेन में जनवरी की शुरुआत में कोरोना के दैनिक मामले रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा दर्ज किए गए थे। हालांकि, अब घटकर मामले आधे से भी कम हो गए हैं। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पहले ही कहा था कि इंग्लैंड में कोरोना महामारी की नई लहर से लड़ने के लिए लगाई गई ज्यादातर पाबंदियां हटा दी जाएंगी।
More Stories
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल
डांडी मार्च और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका