06-05-2023, Saturday
लीज पर प्लेन देने वालों ने वापस मांगे 23 एयरक्राफ्ट
कैश की तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स को 12 मई तक सस्पेंड कर दिया गया है। एक दिन पहले कंपनी ने सभी फ्लाइट्स को 9 मई तक सस्पेंड करने की घोषणा की थी। इससे पहले एयरलाइन ने सोमवार को बताया था कि वो अपनी फ्लाइट 3, 4 और 5 मई के लिए कैंसिल कर रही है और जल्द ही टिकटों का रिफंड प्रोसेस करेगी।गुरुवार को एयरलाइन को उस समय एक और झटका लगा, जब कंपनी को लीज पर प्लेन देने वालों ने अपने 23 प्लेन वापस मांग लिए थे। लीज पर प्लेन देने वालों ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से कहा है कि वह 23 प्लेन डिरजिस्टर करे।
More Stories
कर्नाटका के पूर्व DGP की हत्या का चौकाने वाला खुलासा ; पत्नी पर गंभीर आरोप , जानिए पूरी सच्चाई!
BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: रोहित-कोहली टॉप ग्रेड में कायम, श्रेयस और ईशान की वापसी
भाजपा के झूठ के खिलाफ कांग्रेस का आर-पार का संघर्ष ; नेशनल हेराल्ड केस बना सियासी युद्ध का नया मोर्चा