11-01-2023, Wednesday
अमेरिका में आज नोटिस टू एयर मिशन्स सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक 1,110 फ्लाइट्स देरी से चली जबकि 90 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया। सिविल एविएशन की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है।अमेरिकी इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है।
फेडरल एविएशन एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।
NBC न्यूज के मुताबिक करीब 400 फ्लाइट्स देरी से ऑपरेट की जा रही हैं। इनमें डोमेस्टिक और अब्रॉड के फ्लाइट्स ऑपरेशन्स शामिल हैं। अमेरिकी वक्त के मुताबिक सुबह 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इसकी वजह क्या है। एविएशन की वेबसाइट पर कहा गया- टेक्निकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटा है।
More Stories
World Peace and Understanding Day 2024: वैश्विक तनाव के बीच जानें क्या महत्व रखता है यह दिन
डॉक्टर मुझे पता है तुम हो।
संगीत के सात सुर,भारतीय वेदों की देन