राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का कोरोना से निधन हो गया है। 82 साल के अजित सिंह को 22 अप्रैल को कोरोना होने के कारण गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल कराया गया था। उनकी तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण पिछले तीन दिन से वे वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार सुबह उनका निधन गया।
ये खबर उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्वीट कर दी है.
अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे थे. चौधरी अजित सिंह ने साल 1986 से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. 1986 में वह राज्यसभा भेजे गए थे. 1987 से 1988 तक लोकदल (ए) और जनता पार्टी के अध्यक्ष पद भूमिका निभाई. 1989 में अपनी पार्टी का विलय जनता दल में कर दिया. अजित सिंह 6 बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद रहे. इसके अलावा 4 प्रधानमंत्रियो की कैबिनेट में मंत्री भी रहे.
More Stories
शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज-2000 फाइटर प्लेन क्रैश
Google पर भूलकर भी न करें ये सर्च, वरना हो सकती है जेल की सजा!
महाकुंभ : श्रद्धा और सेवा का महापर्व, जहां बिना पैसे भी भरपेट भोजन संभव