06-07-2023, Thursday
उम्र हो गई, अब आशीर्वाद दीजिए : अजित पवार
अजित खोटा सिक्का निकला : शरद पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया। उन्होंने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया। शरद और अजित, दोनों ही गुट पार्टी के नाम और सिंबल पर दावा करते हुए इलेक्शन कमीशन पहुंचे हैं। अजित ने चाचा शरद पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी उम्र हो गई है, अब आशीर्वाद दीजिए। वहीं चाचा ने उन्हें खोटा सिक्का कहा।अजीत गुट ने अपनी मीटिंग में 29 विधायकों के नाम दिए। छगन भुजबल ने कहा- हमारे पास 40 विधायक हैं। कुछ विदेश में हैं, लेकिन उनके एफिडेविट हमारे पास हैं। उधर, शरद गुट की मीटिंग में सिर्फ 7 विधायक पहुंचे। ऐसे में NCP पर अजित गुट की पकड़ मजबूत मानी जा रही है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े
गुजरात के वासद में महिसागर नदी में नाव पलटने से त्रासदी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत