09-05-2023, Tuesday
मिडिल ईस्ट में चीन के असर को कम करने शुरू होगा प्रोजेक्ट
सऊदी-UAE भी प्रोजेक्ट में होंगे शामिल
अमेरिका, सऊदी, UAE और भारत रेलवे नेटवर्क के जरिए खाड़ी और अरब देशों को जोड़ने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस रेलवे नेटवर्क को शिपिंग पोर्ट और लेन के जरिए देश से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने अमेरिका, सऊदी अरब और UAE के सुरक्षा सलाहकारों से सऊदी की राजधानी रियाद में मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाइट हाउस इस प्रोजेक्ट पर इसलिए जोर दे रहा है, ताकि चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को काउंटर किया जा सके है। प्रोजेक्ट के तहत अगर गल्फ और अरब के बीच के रेल नेटवर्क को समुद्री मार्ग से दक्षिण एशिया से जोड़ा जाता है तो इससे भारत तक तेजी और कम लागत में तेल और गैस पहुंचेगी। इससे खाड़ी देशों में रहने वाले भारत के 80 लाख लोगों को भी फायदा होगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल