03-05-2023, Wednesday
दो दिन के लिए गो फर्स्ट की फ्लाइट सस्पेंड
DGCA ने एयरलाइन से 24 घंटे में मांगा जवाब
कैश की तंगी से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट दिवालिया हो सकती है। उसने अगले 2 दिन यानी 3 और 4 मई के लिए फ्लाइट सस्पेंड कर दी है। तेल कंपनियों के बकाए का भुगतान नहीं कर पाने के चलते एयरलाइंस ने ये फैसला किया है।
गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड में अपनी फ्लाइट ऑपरेट करती है। यानी एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक फ्यूल के लिए पेमेंट करना पड़ता है।
गो फर्स्ट एयरलाइन के इस फैसले के बाद DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर एयरलाइंस जवाब मांगा है। वहीं एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की मदद कर रही है और स्टेकहोल्डर्स से भी बात की है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए दी पैरोल , क्या न्याय का उल्लंघन हो रहा है ?
हैदराबाद में गूगल का नया टेक्नोलॉजी हब, वैश्विक पहचान की दिशा में बड़ा कदम
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज