गुजरात के महानगरों और अन्य शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण मामले गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुजरात हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें वड़ोदरा अंकलेश्वर वापी सूरत राजकोट अहमदाबाद का वटवा अति गंभीर रूप से प्रदूषित होने की बात GPCB ने स्वीकार की है ।इसके अलावा भावनगर मोरबी जूनागढ़ अहमदाबाद का नरोड़ा और ओढव इलाका भी अति प्रदूषित होने की बात इस हलफनामे में की गई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल