देश में कोरोना की बढ़ती लहर को काबू पान वाली वैक्सीन की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक आदर पूनावाला को Z+ सिक्योरिटी देने की मांग की गई है, जिसकी याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज हुई है।
आपको बता दें फिलहाल पूनावाला को Y कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है। भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से ‘कोविशील्ड’ टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है। अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को पीछले कई दिनों से धमकियां मिल रही हैं। कोविशील्ड की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने खुद बताया था कि उन्हें वैक्सीन के लिए देश के ताकतवर लोग धमका रहे हैं। इसलिए वे अभी ब्रिटेन से भारत नहीं लौटेंगे।
जिसके चलते अब पूनावाला के लिए Z+ सिक्योरिटी की मांग सामने रखी है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग