CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 11   8:15:03

इंदौर में रामनवमी उत्सव के दौरान दुर्घटना | Accident during Ram Navami festival in Indore

30-03-2023, Thursday

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हुआ,यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बनी छत धंस गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया।यहां एक मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई।

जिसके चलते करीब 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए।हादसे में 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। हादसे के वक्त मंदिर में रामनवमी का हवन चल रहा था।एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर बताया कि लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, जो लोग फंसे हैं, उन्हें निकालने का प्रयास जारी है। बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।उन्होंने कहा, वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।